इंदौर. इंदौर. रात में खेत की रखवाली करने जा रहे बाइक सवार 17 वर्षीय नाबालिग को ओवरटेक कर रहे एक मिनी ट्रक ने टक्कर मारकर रौंद दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर शव परिजन को सौंपा है।
खुडैल पुलिस के अनुसार बावलिया खुर्द में रहने वाले नाबालिग कान्हा पिता कमल कीर की शुक्रवार रात 8.30 बजे डबल चौकी के पास हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने खेत पर रखवाली के लिए जा रहा था, तभी ओवेरटेक कर रही आयशर गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया.जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।