कोरोना से आज तीन और मरीजों की जान गई, इंदौर में 42 साल और छिंदवाड़ा में 36 साल के संक्रमित ने दम तोड़ा

इंदौर. मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 165 हो गई है। महामारी की चपेट में आए 11 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर में शनिवार को दो संक्रमितों ने दम तोड़ा। इनमें से एक 80 साल की महिला है, जबकि दूसरे मरीज की उम्र 42 साल है। दोनों का इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा था। शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। वहीं, छिंदवाड़ा में भी इंदौर से आए 36 साल के युवक की जान गई। वहीं, भोपाल की पहली पॉजिटिव लड़की और उसके पिता की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आई है।


शुक्रवार को इंदौर में संक्रमण के 23 नए मामले साम ने आए थे। शनिवार को इंदौर में पॉजिटिव मरीजों को आंकड़ा 115 तक पहुंच गया। जो भी नए मरीज सामने आए हैं, वे पहले से क्वारैंटाइन हैं। इन्हें यह संक्रमण इनके परिजन या रिश्तेदारों के जरिए पहुंचा। दूसरी ओर, टाटपट्‌टी बाखल में सैंपल लेने गई मेडिकल टीम पर हमला के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। 6 पहले पकड़े गए थे।


मप्र में 165 हुए कोरोना संक्रमित


मध्य प्रदेश में 165 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर 115, मुरैना 12, भोपाल 15, जबलपुर 9, उज्जैन 7, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2 और खरगोन में एक संक्रमित मिला। इंदौर 7, उज्जैन में 2 और खरगोन और छिंदवाड़ा में एक-एक पीड़ित की मौत हो चुकी है।


देश में इंदौर





















दिल्ली386
मुंबई198
कासरगोड136

इंदौर


115

 
मप्र में मृतकों की संख्या 11 हुई



  • 24 मार्च - उज्जैन की रहने वाली 65 वर्षीय महिला की मौत।

  • 25 मार्च - इंदाैर के रानीपुरा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा।

  • 27 मार्च - उज्जैन में 34 साल के बैटरी व्यवसायी की मौत। इनकी रिपोर्ट मौत के दो दिन बाद पॉजिटिव आई।

  • 29 मार्च - खरगोन के 62 वर्षीय बुजुर्ग की माैत। इनकी रिपाेर्ट मौत के दो दिन बाद आई

  • 30 मार्च - इंदौर के चंदन नगर की 49 वर्षीय जरीन बी ने दम तोड़ा।

  • 30 मार्च - इंदौर एमआर-9 की राजकुमार कॉलोनी के 41 वर्षीय युवक की मौत।

  • 02 अप्रैल - इंदौर मोती तबेला निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की एमवाय अस्पताल में मौत हुई 

  • 02 अप्रैल - इंदौर खजराना क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा।

  • 04 अप्रैल - इंदौर एमवाय अस्पताल में भर्ती 80 साल की महिला की जान गई।

  • 04 अप्रैल - इंदौर एमवाय अस्पताल में भर्ती 42 साल का पुरुष ने दम तोड़ा।

  • 04 अप्रैल - छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती 33 साल के युवक की मौत।